टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट की मतगणना संपन्न

Support us By Sharing

लोकसभा चुनाव के तहत मतगणना हुई सम्पन्न

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से आईएनसी के हरीश चन्द्र मीना 64 हजार 949 मतों से जीते

सवाई माधोपुर, 4 जून। लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना सम्पन्न हुई।
लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर की रिटर्निंग अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर से इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीश चन्द्र मीना ने निकटतम प्रतिद्वन्दी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 64 हजार 949 मतों से पराजित किया। उन्होंने बताया कि इण्डियन नेशनल कांग्रेस के हरीश चन्द्र मीना को 6 लाख 23 हजार 763 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 5 लाख 58 हजार 814 वोट मिले।
इनके अतिरिक्त अन्य प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के प्रहलाद माली को 13 हजार 144, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के गणेश मीना को 7 हजार 433, निर्दलीय मक्खन लाल मीना को 3 हजार 324, निर्दलीय जसराम मीना को 3 हजार 45, आजाद समाज पार्टी के विजेन्द्र को 2 हजार 697, निर्दलीय गिर्राज प्रसाद मीना को 2 हजार 521, भारत आदिवासी पार्टी के जगदीश प्रसाद मीना को 1 हजार 373, राजस्थान राज पार्टी के दुली चन्द सैनी को 1 हजार 264, भीम ट्राईबल कांग्रेस पार्टी के जगदीश प्रसाद शर्मा को 1 हजार 29 वोट मिले। नोटा में मतदाताओं द्वारा 8 हजार 177 वोट डाले गए। परिणाम आने के पश्चात् लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशी हरीश चन्द्र मीना को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।


Support us By Sharing