कॉग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव 51 हजार 983 मतों से विजयी हुई

Support us By Sharing

लोकसभा आमचुनाव 2024

भरतपुर, 04 जून। लोकसभा आम चुनाव की मतगणना मंगलवार को एमएसजे कॉलेज में कडी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई, संसदीय क्षेत्र में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1127557 वैध मतों में से इन्डियन नेषनल कॉग्रेस प्रत्याषी संजना जाटव 579890 मत प्राप्त कर 51 हजार 983 मतों से विजयी हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 579890, भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 527907, बसपा की प्रत्याशी अंजिला जाटव को 9508, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 5119, पुरूषोत्तम को 2747, पुष्पेन्द्र कुमार को 2386 और नोटा को 5443 वोट मिले। उन्होंने बताया कि 19164 पोस्टल/ईटीपीबीएस मत पडे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 7082, भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 8638, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 210, नर्दलीयों में अनिता को 92, पुरूषोत्तम लाल 17, पुष्पेन्द्र कुमार को 12 तथा नोटा पर 99 मत मिले तथा 3014 वोट निरस्त हो गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभावार कठूमर में कुल 126016 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 66271, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 57429, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 667, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 541, पुरूषोत्तम को 297, पुष्पेन्द्र कुमार को 257 और नोटा को 554 वोट मिले।
कामां में कुल 168618 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 105596, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 59428, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 1348, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 803, पुरूषोत्तम को 385, पुष्पेन्द्र कुमार को 322 और नोटा को 736 वोट मिले।
नगर में कुल 147137 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 80471, भाजपा प्रत्याशीे रामस्वरूप कोली को 63905, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 852, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 610, पुरूषोत्तम को 360, पुष्पेन्द्र कुमार को 302 और नोटा को 637 वोट मिले।
डीग-कुम्हेर में कुल 123568 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 61747, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 58878, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 1151, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 717, पुरूषोत्तम को 278, पुष्पेन्द्र कुमार को 251 और नोटा को 546 वोट मिले।
भरतपुर में कुल 145526 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 63381, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 81279, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 1613, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 547, पुरूषोत्तम को 365, पुष्पेन्द्र कुमार को 336 और नोटा को 1 हजार 5 वोट मिले।
नदबई में कुल 145122 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 66519, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 75603, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 1381, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 489, पुरूषोत्तम को 309, पुष्पेन्द्र कुमार को 244 और नोटा को 577 वोट मिले।
वैर में कुल 138239 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 69482, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 66040, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 812, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 628, पुरूषोत्तम को 363, पुष्पेन्द्र कुमार को 301 और नोटा को 613 वोट मिले।
बयाना में 122624 वोट पडे थे। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को 62341, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 56707, बसपा प्रत्याशी अंजिला जाटव को 1474, निर्दलीय अभ्यर्थियों में अनिता को 692, पुरूषोत्तम को 373, पुष्पेन्द्र कुमार को 361 और नोटा को 676 वोट मिले।
सभी चुनाव पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार मीणा, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव व अन्य अधिकारी दिनभर मतगणना सम्बन्धी व्यवस्थाओं में लगे रहे। परिणाम आने पर रिटर्निंग अधिकारी ने विजेता प्रत्याशी संजना जाटव को प्रमाण पत्र सौंपा।

 


Support us By Sharing