सैंकड़ों पेड़ एवं बिजली के खंभे टूट कर गिरे
काफी टीनसेड एवं छप्पर पोस उड़े
बिजली पानी की सप्लाई हुई ठप
सूरौठ। क्षेत्र में गुरुवार की देर रात्रि को आए तेज अंधड ने तबाही मचा दी। अंधड से सैकड़ो पेड एवं बिजली के खंबे धराशाई हो गए। इसके अलावा कस्बा सूरौठ एवं आसपास के गांवों में काफी संख्या में टीन शेड एवं छप्पर पोश उड गए। गांव खेड़ी हैवत में पटोल पोस पर पेड़ टूट कर गिरने से 64 पट्टियां टूट गई। कई स्थानों पर बिजली के पोल टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई जिसके कारण कस्बे में पानी की सप्लाई भी नहीं हो सकी। कस्बे के सतल्ला का पुरा में शिवचरण मीणा की 17 टीन शेड उड कर जमीन में आ गिरी जिससे सभी टीन शेड टूट गई। इसी तरह शिव कॉलोनी के पास धर्म सिंह जोगी की टीन शेड एवं पटोल पोश टूट कर गिर गई। कस्बे में राजकीय सीनियर स्कूल के पास भी कई पेड़ एवं बिजली के पोल गिर गए। परशुराम सेना के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि गांव खेड़ी हैवत में में तेज तेज अंधड आने से ग्रामीण घेवर जाट पुत्र अमर सिंह जाट के पटोल पोस घर पर नीम का पेड़ उखड़ कर गिर गया जिससे 64 पट्टियां टूट गई। इसके अलावा लोहे का बक्स, गेहूं की टंकी, एक फ्रिज क्षतिग्रस्त हो गया। एक नन्ही सी बच्ची की जान भी बच गई। बिजली के पोल टूटने की वजह से शुक्रवार की शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी जिसके कारण जनजीवन प्रभावित रहा। शुक्रवार की शाम को भी अंधड के साथ बारिश आने से जनजीवन प्रभावित रहा।