संदिग्ध स्थिति में युवक का शव मिलने का मामला, मामलें में तीन बदमाश गिरफ्तार

Support us By Sharing

पुलिस ने किया खुलासा-पैसे लेनदेन विवाद में सुपारी देने पर युवक की गोली मारकर हत्या

नदबई, 7 जून।राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव हन्तरा के समीप ईंट भट्टें पर संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिलने के मामलें में लखनपुर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार हलैना थाना क्षेत्र के गांव न्यामदपुर निवासी राधेलाल पुत्र दयाराम कुम्हार, लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मई निवासी लक्ष्मन सिंह व सेवर थाना क्षेत्र के गांव बरसों निवासी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से राधेलाल व लक्ष्मन सिंह को पुलिस रिमाण्ड़ पर भेज दिया गया।
गौरतलब है कि हलैना थाना क्षेत्र के गांव न्यामदपुर निवासी सुरेन्द्र व राधेलाल के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा। इसी के चलते राधेलाल ने सुरेन्द्र सिंह की हत्या करने के लिए लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मई निवासी लक्ष्मन सिंह व मनोज को एक लाख की सुपारी दी। घटना से पहले राधेलाल बहला फुसलाकर सुरेन्द्र सिंह को अपने साथ बाइक पर बैठाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव हन्तरा के समीप ईंट भट्टे पर ले गया। जहां पहले दोनों ने एक साथ शराब पी। बाद में राधेश्याम ने बदमाशों को मौके पर बुलाया। जहां बदमाशों ने शराब के नशे में सुरेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
मामलें में मृतक सुरेन्द्र सिंह के भाई पुष्पेन्द्र सिंह ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर लखनपुर थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने जांच पडताल कर राधेलाल को हिरासत में लिया। मामलें में पैसे के लेनदेन पर विवाद होने व एक लाख की सुपारी देकर हत्या कराने का खुलासा होने पर पुलिस टीम ने पहले राधेश्याम को व बाद में राधेश्याम की निशानदेही पर लक्ष्मन सिंह व पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया।


Support us By Sharing