उत्सव क्लब भीलवाड़ा के प्रायोजन में माहेश्वरीमिशन आईएएस 100 सेमिनार आयोजित, वेबसाइट का किया विमोचन
भीलवाड़ा। रेरा चेयरमैन एवं पूर्व मुख्यसचिव हिमाचल प्रदेश डॉ श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि समाज एवं देश में परिवर्तन करनाचाहते हैं तो राजनीतिक पद या प्रशासनिक पद पर होना चाहिए राजनीति में माहेश्वरीसमाज में जनबल नहीं है संख्या नहीं होने से प्रशासनिक सेवा में आना संभव है जिससेसमाज की प्रगति के लिए नीति निर्धारण मैं अग्रणी रहेंगे यह बात पहली बार आयोजित दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के सानिध्यमें एवं श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के आयोजन व उत्सव क्लब भीलवाड़ा केप्रायोजन मे अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत महेशशिक्षा सदन स्कूल, नेहरू रोड पर एजुकेशनल सेमिनार मिशन आईएएस 100 में मुख्य वक्ताके रूप में कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रतिभागियों को मेहनत, जज्बा एवंपॉजिटिव सोच रखकर प्रशासनिक सेवा में आगे आना चाहिए इस वर्ष 7 विद्यार्थीप्रशासनिक सेवा में आए हैं जिन्हें बद्रीलाल शिक्षा सहयोग केंद्र द्वारा 50 हजार रुपएस्कॉलरशिप दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अ.भा. माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापतिरामपाल सोनी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज में यहूदीसमाज के बाद काफी टैलेंट रखना है समाज का प्रशासनिक सेवा की ओर ज्यादा ध्यान नहींहोकर अधिकतर का सीए, डॉक्टर इंजीनियर में जाने की ओर ध्यान है लेकिन समाज कोमाइंडसेट बदलने की जरूरत है उन्होंने बताया कि बद्री लाल सोनी शिक्षा सहयोग केंद्रद्वारा प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए ट्रस्ट द्वारा 1लाख रूप्ये तक की आर्थिक सहायता दीजाती है। आरएएस राजेश डागा ने इस अवसर पर कहां की समय-समय पर किए जाने वालेमार्गदर्शन शिविर से बच्चों को प्रशासनिक सेवा में आगे लाया जा सकता है आरएएससुनीता डागा ने एटीट्यूड व एप्टीट्यूड बदलकर परीक्षा में पास किया जा सकता है प्रशासनिकसेवा में जाने के लिए माहेश्वरी समाज का प्लेटफार्म मिल रहा है वह बहुत बड़ी बात है। सेमिनार के प्रारंभ में भगवान महेश के द्वीपप्रज्वलन किया गया। सेमिनार के अंत में प्रोफेशनल एजुकेशन एवं फोरम की नई तकनीक सेतैयार करवाई गई वेबसाइट का विमोचन भी किया गया जिसमें मिशन आईएएस 100, सदस्य,संगठन, एजुकेशन एवं प्रोफेशनल फोरम की विभिन्न जानकारियां सम्मिलित की गई है। सेमिनारमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में 15 प्रतिभागियों ने पूछेगए प्रश्नों के मुख्य वक्ता बाल्दी ने विस्तृत जवाब दिए। इन्होने दिए टिप्स बताये अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के सिविल सर्विसेजमार्गदर्शन प्रकल्प क्रियान्वयन योजना के तहत मोटिवेशनल स्पीकर अखिल भारतीय माहेश्वरीमहासभा के पैनल से डॉ श्रीकांत बाल्दी राजेश डागा (आरएएस) अतिरिक्त निजी सचिव लोकसभा स्पीकर, कोटा सुनीता डागा (आरएएस) रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय कोटा, एसएनमोदानी, सह प्रभारी प्रोफेशनल फॉरम अ.भा.माहेश्वरी महासभा ने माहेश्वरीविद्यार्थियों को आईएएस बनने के एलईडी पर विस्तृत जानकारी देते हुए टिप्स बताये। इसअवसर पर आरएएस गौरव सोमानी, शुभम माहेश्वरी उपस्थित थे। इस अवसर पर आईएएस विनोदअजमेरा, बीएम असावा, आर एल लाहोटी का एलईडी पर संदेश सुनाया गया। सेमिनार मे माहेश्वरीसमाज के 12वीं उत्तीर्ण स्नातक स्नातकोत्तर, सीए, सीएस, डॉक्टर, वकील इंजीनियर, आर्किटेक्चरकर रहे प्रतिभागियों ने भाग लिया।सेमिनार मे येरहे उपस्थित भीलवाड़ा में पहली बार आयोजित होने वालेमिशन आईएएस 100 माहेश्वरी समाज के आयोजन अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा अर्थमंत्री राजकुमार कालिया, महासभा संयुक्त मंत्री रमाकांत बाल्दी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्यामचेचानी, प्रदेश महामंत्री राम गोपाल सोमानी, कैलाश कोठारी ममता मोदानी,राधेश्याम सोमानी, अशोक बाहेती, प्रदीप बल्दवा, रमेश राठी, केदार गगरानी, ओम नराणीवाल,राजेंद्र कचोलिया, रामकिशन सोनी, मुकेश सोमानी, सुशील मरोठिया, महेंद्र काकानी,अभिजीत शारदा, केजी राठी, श्याम बिरला, अंकित लखोटिया रामराय सेठिया रमेशबसेर, परीक्षित नामधर, हर्ष राठी, आशीष जागेटिया आदि मोजुद रहे।