सवाई माधोपुर 10 जून। युवा मित्र संघर्ष समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विकसित राजस्थान युवा मित्र के रूप में शीघ्र पुनः बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में युवा मित्र संघर्ष समिति एवं प्रदेश के हजारों युवा मित्रों द्वारा शहीद स्मारक पर 72 दिनों तक उसके बाद केबिनेट मंत्री डाॅ. किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर 13 दिनों तक धरना तथा 9 दिन तक आमरण अनशन किया गया था। इस दौरान एक साथी राजकुमार गुप्ता की बेरोजगार होने के सदमें से मृत्यू भी हो गई थी। इस दौरान सरकारी की ओर से आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद पुनः बहाली का आश्वासन दिया गया था।
ज्ञापन में सरकार से आग्रह किया गया है कि अब आदर्श आचार संहिता समाप्त हो चुकी है अतः युवा मित्र संघर्ष समिति एवं प्रदेश के हजारों युवा मित्रों को सरकार के आश्वासन के अनुसार पुनः बहाल कर जल्द से जल्द राहत प्रदान करने की मांग की गई है।