गौतम आश्रम ट्रस्ट सदस्यों की आपात बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 10 जून। जिला गौतमाश्रम ट्रस्ट सदस्यों की आपात साधारण सभा का आयोजन मानटाऊन मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुआ।
सभा के संयोजक रवि शास्त्री ने बताया कि ट्रस्ट कार्यकारिणी द्वारा समाज की सभा को रोकने के लिए पदाधिकारियों ने तानाशाही पूर्वक ट्रस्ट के दरवाजे पर तीन दिन के लिए ताला लगा देने से आक्रोशित सदस्यों ने अध्यक्ष की कड़ी भर्त्सना की और समाज की संस्था को निजी बपौती समझने एवं समाजजनों की अवहेलना करने के कारण देवस्थान विभाग से अमान्य अवैध पदाधिकारियों को हटा कर निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन से अनुरोध का निर्णय लिया गया।
बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारा अवैध छात्रावास निर्माण के नाम पर ट्रस्ट की राशि का दुरूपयोग करने पर रोक लगवाने एवं विधान की गलत जानकारी देकर प्रशासन को गुमराह करने की निन्दा की एवं दुराग्रह पूर्वक अनैतिक तरीके से ट्रस्ट सदस्यों का नाम मतदाता सूची से हटाकर दीवार पर अंकित करने को अवैधानिक बताया। बैठक में विधवा पेंशन की पूर्ण राशि महिलाओं को दिलवाने पर भी जोर दिया।
सभा में वेणी माधव गिरदावर, पं. रामाजस शास्त्री, राधेश्याम शास्त्री, चंचल गौतम, रामदयाल भारती, किशोरी लाल शर्मा, गंगाशंकर गौतम, अनूप गौतम, दीनदयाल शर्मा, चन्द्रप्रकाश सुगंधी, मदन मोहन शर्मा, लालचन्द गौतम, रामू गौतम आदि ने विचार व्यक्त किए। सभा की अध्यक्षता पं. बालकृष्ण शास्त्री ने एवं संचालन आचार्य सत्यनारायण शर्मा ने किया। सभा के बाद तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।


Support us By Sharing