लू के थपेड़ों ने लोगों का किया हाल बेहाल प्रचंड गर्मी ने सभी की करवाई हाय तौबा

Support us By Sharing

लगातार तीसरे दिन पारा 45 के पार सप्ताह भर झुलसा देने वाली गर्मी के आसार

प्रयागराज। जनपद में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार होने के बाद प्रचंड गर्मी ने सभी की हाय तौबा करवा दी है। मंगलवार की सुबह से ही सूरज के तल्ख तेवर शुरू हो गए। दोपहर में इंसान पशु व पक्षी पेड़ों की छांव में बैठे नजर आते हैं। नगर वा कस्बों के बाजार गर्मी की वजह से बेजार हो रहे हैं। भीषण गर्मी का असर रेहड़ी व पटरी दुकानदारों पर भी पड़ा है।सूर्य का ताप हर दिन बढ़ता जा रहा है। गर्मी इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ने के मूड में है। हालात ऐसे हैं कि मई से ही तापमान 45 डिग्री के पार हो रहा है। अभी तो जून का पूरा महीना शेष है। मंगलवार को नौतपा का चौथा दिन रहा और सूर्य देव ने अपना प्रचंड रूप दिखाया। लेकिन मौसम से ज्यादा सितम बिजली निगम ढा रहा है। बिजली की आंख मिचोली के कारण लोगों का घर पर भी रहना मोहाल हो गया है दिन और रात किसी भी समय बिजली गुल हो जाती है। हीट वेव का येलो अलर्ट होने की वजह से लोग दोपहर के समय घरों से नहीं निकल रहे हैं। नगर बाजार की गलियां सूनी होती जा रही है। भीषण गर्मी ने हृदय रोगी वह अस्थमा के रोगियों की दिक्कतें बढाई हैं। चिकित्सक लोगों को लगातार हीट वेव से बचने की सलाह दे रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में उल्टी,दस्त व घबराहट के रोगियों की संख्या में दिनों दिन वृद्धि हो रही है।भीषण गर्मी की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाने से लोग उल्टी व दस्त की चपेट में आ रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो अभी एक सप्ताह बेहद भारी रहने वाला है। इस दौरान प्रचंड गर्मी पड़ेगी और भयंकर लू चलेगी। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित रहेगा।


Support us By Sharing