पीएम किसान सम्मान निधि समाधान शिविर का हुआ आयोजन
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के चुंदवा ग्राम सभा के विशेष शिविर में तकनीकी सहायक चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों का के वाई सी करने हेतु कैंप का आयोजन 22 मई 2023 से शुरु है यह अभियान ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में अलग-अलग तिथियों में 10 जून 2023 तक शिविर लगाए जाएंगे। सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यह शिविर लगेंगे जिसके मद्देनजर सोमवार को ग्राम पंचायत चुंदवा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। बता दें कि ब्लॉक शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत चुंदवा के अलावा ग्राम पंचायत तेलघना व बढैया में शिविर का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत चुंदवा शिविर में कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान चुंदवा, तकनीकी सहायक चंद्रशेखर , हल्का लेखपाल दुर्गा प्रसाद,पंचायत सहायक मनोज कुमार सिंह व ग्रामीण किसान मौजूद रहे। वहीं कई जिम्मेदार नदारद रहे। वहीं ग्राम प्रधान चुंदवा ने शिविर में आए हुए कर्मचारियों एवं ग्रामीण किसानों का पेयजल एवं नाश्ता का समुचित प्रबंध कर रखा था जिसे ग्रामीणों ने भूरि-भूरि भूरी प्रशंसा की।तकनीकी सहायक चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत चुंदवा में 90 प्रतिशत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहले ही निस्तारण हो चुका है शेष किसानों का आज निस्तारण किया गया।
R. D. Diwedi