प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गाढ़ा कटरा मजरा गढ़वा किला में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, और नालियां बजबजा रही हैं। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के समुचित विकास के नाम पर जहां प्रतिवर्ष सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर रखी है लेकिन गांव की समस्याओं की बात करें तो नजारा इतर है। साहब दिन महीने साल गुजर गए मगर सफाई कर्मी ईद के चांद हो गए है। इसलिए मजबूरी बस अपने-अपने घर के सामने सारे ग्रामीण सफाई करने में जुट गए हैं। मजे की बात तो यह कि खुद सफाई कर्मी इसी ग्राम पंचायत के निवासी है जिसका वह पूरा फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं। पूरे गांव में घरों के सामने गंदा पानी जमा हो जाने से उठ रहे दुर्गंध से जीना दुश्वार हो गया है, गंदगी की बदौलत जलजमाव होने की वजह से मौसमी मच्छरों ने अपना आशियाना बना लिया है। मच्छरों के काटने से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। त्योहारों केअवसर पर भी सफाई न होना कहां तक लाजमी है। आखिर सवाल यह उठता है कि जिम्मेदारों की सरपरस्ती में सफाई कर्मियों की गैर हाजिरी से ग्रामवासी कबतक नरक झेलेंगे लोगों में भारी आक्रोश है। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।मगर आलम यहां है कि जिम्मेदारों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती ऐसा प्रतीत होता है जैसे जिम्मेदारों ने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाते हुए भाजपा शासनकाल को बदनाम करने का मन बना लिया है तो कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।