उन्होंने सीकरी में नवनिर्मित 132 केवी जीएसएस का लोकार्पण भी किया

Support us By Sharing

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीग जिले के सुन्दरावली गांव में शहीद जीतराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण कर किसान सम्मेलन को किया संबोधित

डीग|मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरा वीर सपूतों की है। आतंकी हमले में जब कश्मीर में हमारे जवान शहीद हुए तो प्रधानमंत्री मोदी ने आंसुओं का बदला 26 फरवरी 2019 को बालाकोट स्ट्राइक से लिया। देश की सुरक्षा में राजस्थान के वीर हमेशा आगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल सरकार से लेकर मोदी सरकार ने देश के युवाओं, किसानों, जवानों सभी वर्गों के आत्म सम्मान एवं विकास के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आने वाले समय में बिजली पानी चिकित्सा शिक्षा हर क्षेत्र में अभूतपूर कार्य किए जाएंगे। किसानों की सम्मान निधि को सरकार ने ₹2000 बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 3 करोड़ गरीबों को मकान दिलाने के लिए पहली कैबिनेट में निर्णय लेकर गांव गरीब के विकास का सपना साकार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाले पेपर लीक करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है। आने वाले समय में युवाओं को पारदर्शिता के साथ परीक्षा की व्यवस्था की जाएग।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य बढ़ाया है, सरकार ने 40 हजार से अधिक कृषि कनेक्शन जारी किए हैं 16 हजार सोलर पैनल स्वीकृत किए हैं। 50 हजार को और स्वीकृत किया जा रहा है। अब तक 14 हजार किसान समृद्धि केंद्र बनाया जा चुके हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की तरह गोपालक क्रेडिट कार्ड बनाए हैं जिनमें 1 लाख तक का लोन से 5 पशुपालक लाभान्वित होंगे। प्रदेश में 248 चल पशु वेटरिनरी इकाई शुरू की है। उन्होंने कहा कि भरतपुर में डीग जिले के हर सपने को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने शहीद के नाम पर नगर के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण सही करने, ईआरसीपी से क्षेत्र में बांधों तालाबों तक पानी पहुंचाने की बात कही। उन्होंने आव्हान किया कि सरकार ने 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है आने वाले समय में सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाए।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा की बिजली उपलब्धता में कमी नहीं आएगी आने वाले समय में किसानों को दिन के समय बिजली आपूर्ति की जाएगी। 220 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रदेश में आगामी समय में कुसुम योजना के तहत होगा। उन्होंने ईआरसीपी से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश सर्वांगीण विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने स्वागत करते हुए प्रदेश भर में हुए विकास तथा भरतपुर डीग जिले में सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीग जिले में साइबर ठगी, गौतस्करी, अन्याय, अत्याचार के खिलाफ सरकार ने कठोरता से कार्रवाई शुरू की है। अब अपराधियों में भय है। उन्होंने ईआरसीपी में सीकरी बांध को जोड़े जाने से क्षेत्र में किसानों को मिलने वाले पानी, सड़कों के विकास के लिए 5 करोड़, 3 करोड़ चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए, 3 करोड़ शिक्षा व्यवस्था में विकास के लिए दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बड़ौदा मेव से सीकरी तक बनने वाला एक्सप्रेस में क्षेत्र में विकास का आधार बनेगा। उन्होंने नगर क्षेत्र में 8 नवीन जीएसएस, पीएचसी सुन्दरावली को क्रमोन्नति करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सुंदरावली में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को हिंदी माध्यम कर गणित और विज्ञान संकाय भी शुरू की जाए। समारोह में शहीद जीतराम गुर्जर की वीरांगना उनके माता-पिता तथा पुत्री का मुख्यमंत्री द्वारा साल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा,आईजी राहुल प्रकाश,जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज,अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीग संतोष कुमार मीणा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing