जिले में बिगड़ती कानून एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 13 जून। जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर द्वारा जिले के बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक जन सुविधाओं की खराब स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गूर्जर के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे जिले में बताया गया है कि आये दिन जिले मे हत्या, बलात्कार हो रहे है। ग्राम छाण मे वृद्ध महिला के घर मे घुसकर हत्या कर दी गई व जेवर खोलकर ले गए। एक युवक की ढाबे पर हत्या कर दी गई, ग्राम छारोदा मे एक युवक की हत्या, आलनपुर मे गरीब विकलांग हरीराम की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।
पानी दो दिन मे एक दिन आता है व पानी के लिए त्राहि त्राहि मच रही है। कांग्रेस काल मे पूर्व विधायक द्वारा बनाई पानी की प्याउ की मोटरे खराब पड़ी है। वार्डो मे बिजली के खम्बों पर बल्ब नहीं है। लाईट की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा रही है। 2023-24 मे सीएम घोषणा के तहत नगर परि0 सवाई माधोपुर की सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सीसी रोड अभी तक नहीं बनाई गई है।
नगर परिषद क्षेत्र मे रोजी रोटी कमाने वाले दिहाड़ी लोगो को जबरन बेदखल कर दिया है जिससे उनके परिवारों के सामने भूखा मरने की नोबत आ गई है।
ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष के साथ बाबूलाल मीना उप जिला प्रमुख, उप सभापति अली मोहम्मद, ब्लाक अध्यक्ष अनिल वर्धमान, ब्लाक महासचिव व वार्ड पार्षद संजय गौतम, रामजीलाल प्रिंसिपल, रामजीलाल गूर्जर, ओम सेन, वीपी सिंह, शंकर लाल मीना, राजेश रेगर, अनिल वर्मा, बाबूलाल बैरवा, कुलदीप जैन, केदार गूर्जर, असीम खान विजयसिंह साहिन अंसारी मस्तराम आदि मुख्य थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!