जिला क्रीडा परिषद की बैठक आयोजित

Support us By Sharing

बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान: जिला कलक्टर

जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर, 14 जून। जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। खेलने से बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में अभिवृद्धि होती है। उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों के साथ-साथ खेल विभाग के मैदानों पर व्यापक रूप से खेलकूद गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने खेलों को बच्चों की जिंदगी का हिस्सा बनाने, प्रत्येक स्कूल व कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों के लिए उनकी आयु के अनुसार खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य को दिए।
उन्होंने खेल स्टेडियम बौंली हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव 3 दिवस में जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी बौंली विनीता स्वामी को दिए है। खेल स्टेडियम स्थित बैडमिन्टन हॉल को विद्युत खर्च, साफ-सफाई व रख-रखाव, हॉल का अवांछित गतिविधियों में दुरूपयोग न करने, हॉल का खेल गतिविधियों में ही उपयोग करने की शर्त पर अन्य एजेन्सी के माध्यम से संचालन के निर्देश भी दिए है।
जिला कलक्टर ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों पर मेजर ध्यानचन्द खेल स्टेडियम स्थापित करने हेतु आवंटित भूमि का सीमाज्ञान, पौधारोपण आदि कार्य करवाकर वहां खेलकूद गतिविधियों आयोजित करने तथा उनकी चारदीवारी का एस्टिमेंट बनवाने के निर्देश संबंधित उपखण्ड अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लाखन सिंह, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी को दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने खेल स्टेडियम सवाई माधोपुर में महिला एवं पुरूष शौचालयों के निर्माण, खेल स्टेडियम के दर्शक-दीर्घा के नीचे स्थित स्थानों को किराए पर आवंटित करने, मुख्य सड़क से लगती सीमा पर वाणिज्यिक दुकानों के निर्माण की सम्भावना तलाशने हेतु यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना एवं जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी को दिए है। वहीं खेल स्टेडियम के अंदर वॉकिंग ट्रेक के पास स्थित दोनों ट्रांसफार्मरों पर तारबंदी कराने के निर्देश विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ए.के. बुजैठिया को दिए।
उन्होंने इंदिरा मैदान की साफ-सफाई, वॉकिंग ट्रेक, पौधारोपण करवाने, दीवारों पर खेलों से संबंधित चित्रकारी व स्लोगन लिखवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए है। इसके अतिरिक्त महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर की चारदीवारी सहित जिले के अन्य खेल मैदानों पर खेलकूद गतिविधियां आयोजित करने में आ रही अड़चनो, अतिक्रमण को दूर करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, पुलिस उपाधीक्षक शहर हेमेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग कालूराम बैरवा, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing