पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक ने रामेश्वर घाट का निरीक्षण किया।

Support us By Sharing

संयुक्त निदेशक पर्यटन ने किया रामेश्वर घाट का निरीक्षण

सवाई माधोपुर, 14 जून। राज्य सरकार के संकल्प पत्र की घोषणा “राज्य के प्रमुख त्रिवेणी संगम रामेश्वरघाट, बीगोद व बेनेश्वर का पर्यटन दृष्टि से विकास कराया जाएगा।
संयुक्त निदेशक पर्यटन राजेश शर्मा ने सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन, वन विभाग, आरटीडीसी के इंजीनियर्स, मन्दिर प्रबंधन तथा पीडी कोर के कंसलटेंट्स व अन्य संबंधितों के साथ रामेश्वरघाट तीर्थ व संबंधित स्थलों का मौक़ा निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाओं के लिए अपेक्षित पर्यटन विकास कार्यों के सम्बन्ध में जायज़ा लेकर संबंधितों से विमर्श किया।
यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सर्दी गर्मी वर्षा से बचने के लिए शेड, घाट सुधार, महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, भोजनशाला, सुलभ सुविधाओं, संयुक्त निदेशक पर्यटन विकास राजेश शर्मा द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए रेलिंग व चेन्स सहित अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को सम्मिलित करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कंसल्टैंट्स को दिए।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!