सैनेटरी पैड महिलाओं/किशोरियों के जीवन रेखा बढ़ने में सहायक बनेगी-डॉ देवेंद्र कुशवाहा
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सोनवर्षा में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण और माहवारी स्वच्छता को लेकर एक जागरूकता संगोष्ठी और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर)दिल्ली के सहयोग से संजीवनी प्रयागराज के द्वारा किया गया है। मुख्य अतिथि बीडीओ शंकरगढ़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।खंड विकास अधिकारी राम विलास राय ने संबोधित करते हुए कहा इस प्रकार के पहल के माध्यम से ग्राम सोनवर्षा सहित कई गांव की महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य पर जागरूकता आएगी।उनकी समस्याओं को समझने का सशक्त माध्यम संजीवनी प्रयागराज बना है जो स्वागत योग्य है। शंकरगढ़ के कई आदिवासी बाहुल्य, दलित व वंचित, असहाय महिलाओं के गांव में लगातार कैम्प लगना चाहिए। स्वास्थ्य शिविर से महिलाओं का जीवन बेहतर और खुशहाल बनता है।डॉ देवेंद्र कुशवाहा ने संगोष्ठी में महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी और उन्हें पोषण संबंधी बुनियादी बातें समझाई और सैनेटरी पैड की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि सैनेटरी पैड महिलाओं और किशोरियों के जीवन रेखा बढ़ने में सहायक बनेगी। महिलाएं हाइजीनिक संज्ञान को बढ़ा सकें और स्वच्छता को बनाए रख सकें। साथ ही बीमारियों पर अंकुश लगेगा।महिलाओं को जागरूक किया।इस मौके पर सचिव उदित नारायण शुक्ला, डॉ आरती चौधरी, डॉ पूजा देवी, डॉ शिवानी पांडेय, सावन कुमार, अंबुज सचान, प्रधान शैल कुमारी, रावेन्द्र सिंह, एएनएम सरोज सिंह, एएनएम नीलम सिंह, इंद्रेश कुमार, शिवलेश कुमारी, दीक्षा, धर्मपाल पटेल, नंदलाल आदि उपस्थित रहे, संगोष्ठी का संचालन दिनेश तिवारी ने किया।स्वास्थ्य शिविर में लगभग 312 महिलाओं एवं किशोरियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई है और उन्हें माहवारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसके अलावा दवा और सैनेटरी पैड के निःशुल्क वितरण किया गया।