भगवान महेश के जयकारों के साथ भोलेनाथ का 16 शिवालयों में एक साथ किया महाभिषेक

Support us By Sharing

पुराना शहर के गोपाल द्वारा में हुआ मुख्य आयोजन, नमक चमक से किया विधि-विधान पूर्वक महाभिषेक

भीलवाड़ा।श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान महेश नवमी महोत्सव 2023 के आयोजनो के तहत जिला माहेश्वरी युवा संगठन के नेतृत्व में भोलेनाथ (भगवान महेश) का एक साथ 16 शिवालयो में दुग्ध अभिषेक 5 पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक महाअभिषेक आयोजित किया गया। नगर अध्यक्ष केदार गगरानी एवं महोत्सव संयोजक व पुर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी ने बताया कि भीलवाड़ा के श्री गोपालद्वारा मंदिर में भोलेनाथ का प्रातः 5.30 नमक चमक से अभिषेक के साथ ही सभी क्षेत्रिय सभाओ में विधि-विधान पूर्वक महा अभिषेक किया गया। पुराना शहर स्थित गोपाल द्वारा मंदिर मे आयोजित महा अभिषेक छीतर मल सत्यनारायण बाहेती द्वारा प्रायोजित किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि महाअभिषेक डूंगरी के बालाजी पुर, जलदाय विभाग मंदिर बापुनगर, शिव मंदिर सेक्टर 5 चंद्रशेखर आजाद नगर, एफ सेक्टर नर्वदेष्वर महादेव मंदिर आजाद नगर, निंबार्क आश्रम मंदिर बसंत विहार, नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर, पंचमुखी दरबार पुराना शहर, पीपलेश्वर महादेव भोपालगंज, चामुंडा माता मंदिर आरके आरसी, शिव मंदिर बांस वाली गली संजय कॉलोनी, श्री राम मंदिर छोटी पुलिया सुभाष नगर, राधाकष्ण मंदिर पानी की टंकी के पास विजय सिंह पथिक नगर, चारभुजा मंदिर आदर्श नगर शिवम वाटिका के पास तिलक नगर, शिव मंदिर बड़े मंदिर के पास सांगानेर, रामधाम मंदिर काशीपुरी क्षेत्रिय सभा द्वारा प्रातः 7.15 से ही नगर माहेश्वरी युवा संगठन के सहयोग से महा अभिषेक किया गया। इस अवसर पर अभिषेक मुख्य प्रभारी अर्चित मून्दडा, मंत्री सीए अंकित लाखोटिया, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला मंत्री रमेश राठी, संयोजक संयोजक व पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी, संरक्षक केदार जागेटिया, संगठन मंत्री प्रमोद डाड, पुराना शहर अध्यक्ष कैलाश बाहेती, मंत्री सत्यनारायण तोतला, रामपाल लाठी, गोपाल जागेटिया, रमेश बाहेती, गोपाल राठी, सुरेश पोरवाल, पुरुषोत्तम जागेटिया, बद्रीलाल राठी, राजेश जागेटिया, संजय लाहोटी, विकास तोतला, गौरव सोमाणी सहित समाज के कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे।


Support us By Sharing