गंगा दशहरा पर्व पर बहिनों की जल सेवा

Support us By Sharing

 रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों पिलाया शर्बत

 भरतपुर|भरतपुर मॉम्स क्लब द्वारा गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य मे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन पर गुजरने वाले राहगीरों और दुकानदारों को बड़ी मनुहार के साथ शीतल शर्बत वितरण किया। तेज गर्मी में शीतल शर्बत पाकर राहगीरों ने भी राहत महसूस की साथ में जल वितरण कार्यक्रम किया गया अध्यक्ष पायल गोयल ने बताया कि तपती दोपहर में अगर पानी मिल जाए तो मानो ऐसा लगता है कि नया जीवन मिल गया है।भीषण गर्मी को देखते हुए पानीकी व्यवस्था की गई है, ताकी गर्मी के दौरान लोगों को पानी के की समस्या से निजात मिल सके ट्रेनों में ज्यादातर यात्रियों को पानी पीने की बहुत समस्या होती है।
मॉम्स क्लब के द्वारा एक मुहिम चलाई गई और ट्रेनों में पानी के पैकेट वितरण किए गए गर्मी के दिनों में यात्रियों को पानी की बहुत अधिक समस्याएं होती इस कारण मॉम्स क्लब के द्वारा पानी के पैकेट ट्रेन में वितरण किए गए कार्यक्रम में मॉम्स ग्रुप से अंजना जैन आशा अग्रवाल सीमा अग्रवाल अलका गर्ग बबिता जैन इंदु गोयल अदिति गोयल शालिनी अग्रवाल रेनू गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे अंत में सचिव सिलम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया|


Support us By Sharing