एसबीआई की ग्राहक सेवा व ईमानदारी से कार्य की पूरे देश में पहचान-चिरंजीव कुमार

Support us By Sharing

उप महाप्रबन्धक ने किया ग्राहक सेवा केन्द्र का निरीक्षण

भरतपुर|एसबीआई वित्तीय समावेशन (एफआई) मुम्बई के उप महाप्रबंधक चिरंजीव कुमार तथा एसबीआई एफआई लोकल मुख्य कार्यालय जयपुर के मुख्य प्रबन्धक बाबूलाल मीणा ने समृद्व ग्राम्य अभियान के द्वारा संचालित गावं खोरा मीणा में ग्राहक सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया और ग्राहक सेवा प्रदाता व ग्राहकों से रू-ब-रू होकर बैंकिंग कार्य की जानकारी ली। साथ ही एफआई बैंकिंग कार्य के लेनदेन एवं ग्राहक सेवा प्रदाता-ग्राहक के मध्य मधुर व्यवहार तथा साथ ही उनके द्वारा एसबीआई व सरकार की योजना आदि की जानकारी देना आदि पर समृद्व ग्राम्य अभियान और उनके ग्राहक सेवा प्रदाताओं की कार्यशैली व व्यवहार की सराहना की। गांव खोरा मीणा में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक व ग्राहक सेवा प्रदाता मोहन लाल ने बैंकिंग कार्य की विस्तार से जानकारी दी।

मुम्बई, जयपुर व अन्य स्थान से निरीक्षण करने आए उप महाप्रबंधक चिरंजीव कुमार एवं मुख्य प्रबन्धक बाबूलाल मीणा आदि का अभिनन्दन कर पुष्पमाला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट किए। उप महाप्रबंधक चिरंजीव कुमार ने ग्राहक सेवा प्रदाता मोहन लाल के बैंकिंग कार्य पर प्रसंशा की और अधिक संलग्नता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। एसबीआई एफआई मुम्बई के उप महाप्रबंधक चिरंजीव कुमार ने कहा कि एसबीआई ने ग्राहक सेवा व ईमानदारी से आमजन पर विश्वास कायम किया है। जो कि भविष्य में कायम रहेगा। उन्होने कहा कि ग्राहक सेवा प्रदाता बैंकिंग सेवाओं का तथा सरकार की आमजन हितकारी योजनाओं से लोगों को जानकारी देकर जोडने का कार्य करते है। ऐसा करने से ग्राहक सेवा प्रदाताओं को देश व समाज सेवा करने का मौका प्राप्त होता है और प्रदाता की आजमन में पहचान बनती है। उन्होने कहा कि समृद्व ग्राम्य अभियान के द्वारा राजस्थान के 9 जिले में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित है। जहां प्रतिदिन ग्राहक आदान-प्रदान कर लेनदेन करते है। साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते है।

समृद्व ग्राम्य अभियान के समन्वयक एफआई नितिन शर्मा ने बताया कि समृद्व ग्राम्य अभियान के सचिव सीताराम गुप्ता के निर्देशन में एसबीआई एफआई के माध्यम से राजस्थान प्रान्त के 9 जिले में 120 ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित है। ग्राहक सेवा प्रदाता मोहन लाल ने कहा कि एसबीआई एफआई बैंकिंग कार्य से आर्थिक हालत मजबूत होती है और देश व समाज सेवा करने का मौका प्राप्त होता है।


Support us By Sharing