अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी से योग करने की अपील
आमजन की सहभागिता के साथ सफल बनायें सघन पौधारोपण अभियान: जिला कलक्टर
सवाई माधोपुर, 18 जून। जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्याे की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पेयजल, विद्युत, चिकित्सा तथा अन्य विभागों के कार्याे की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में 21 जून,शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक किया जाएगा,जिसमें आमजन के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी भाग लेकर योग करेंगे। उन्होंने आमजन से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अवश्य योग करने की अपील भी की।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागवार जिले में आवश्यक बजटीय मांग प्रस्तावो पर चर्चा कर एक सप्ताह में मांग प्रस्ताव कलेक्ट्रेट कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये। ताकि बजटीय मांग प्रस्तावो को राज्य सरकार को भी जाया जा सकें।उन्होंने सभी विभागों को राज्य सरकार की मंशानुरूप ई-फाईल प्रणाली अपनाने एवं उसके निस्तारण के समय में कमी लाने के निर्देश प्रदान किए है।
उन्होंने जिले में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए पेयजलापूर्ति व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, खराब हैण्डपम्पों को सही करवाने,जल जीवन मिशन के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हरज्ञान मीना को दिए।
आगामी मानसून पूर्व नगरीय निकायों द्वारा शहरी क्षेत्र एवं पंचायतों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जल भराव या बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
जल संरक्षण और पौधारोपण पर रहे फोकस :- जिला कलक्टर ने आगामी वर्षा ऋतु में जल संरक्षण और पौधारोपण अभियान को लेकर भी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचय को लेकर अभी से प्लानिंग कर तैयारियां की जाएं। वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर्स की जांच कराकर आवश्यक रखरखाव सुनिश्चित कराएं। जिन राजकीय भवनों पर स्ट्रक्चर नहीं बने हुए हैं, वहां प्राथमिकता से तैयार कराए जाएं। उन्होंने सभी राजकीय कार्यालय पर सोलर रूफटॉप लगवाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने की निर्देश भी दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रदेश व्यापी पौधरोपण अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए मानसून के दौरान वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सघन पौधारोपण अभियान को सफल बनाने में समस्त राजकीय विभागों के साथ आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जुलाई में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान आयोजित होगा, इसलिये समस्त विभाग आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार आवंटित लक्ष्यों के अनुसार गड्डे, पौधे क्रय करने सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षकगणों और विद्यार्थियों के साथ-साथ आमजन को भी अभियान से जोड़कर पौधों की सार-संभाल की जिम्मेदारी दी जाये। नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद हरिराम मीणा ने विभाग वार लक्ष्य और तैयारियों का ब्योरा प्रस्तुत किया।
लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश:-इस दौरान उन्होंने सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ, नकारात्मक खबरों, सतर्कता के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लाखन सिंह, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना , उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ मीठालाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास आईसीडीएस प्रियंका शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।