ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर श्री बड़े हनुमान जी का फूलों से हुआ भव्य श्रृंगार

Support us By Sharing

प्रयागराज। ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। प्रयागराज के श्री बड़े हनुमान मंदिर में बड़े हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार हुआ। बाघंबरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी जी महाराज महाआरती की। वहीं अखण्ड रामायण, सुंदरकांड का पाठ किया गया। बड़े मंगल के अवसर पर श्री बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजन हुआ। मंदिर को फूलों से सजाया गया। साथ ही बड़े हनुमान जी महाराज का विशेष शृंगार भी हुआ। सुबह मंगला काल में श्री बड़े हनुमान जी का अभिषेक और आरती की गई। गर्मी को देखते हुए शरबत वितरण और भंडारा भी लगाया गया। ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार पर भगवान श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। देर शाम तक भीड़ लगी रही। शाम साढ़े चार बजे महाआरती हुई। इसके बाद अखण्ड रामायण, सामूहिक सुंदरकांड का पाठ हुआ। वहीं, भक्तों को धूप से बचाने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई थी। महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि बड़े हनुमान मंदिर में लेटे बजरंग बली को प्रयागराज के नगर कोतवाल के रूप में माने जाते हैं।


Support us By Sharing