सवाई माधोपुर, 19 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर समीक्षा गौतम ने विधिक सेवा कार्यक्रमों एवं 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिलें के पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के साथ सिस्को वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाईन बैठक का आयोजन किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बैठक से जुडे पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को बताया कि रालसा जयपुर के एक्शन प्लान अनुसार जून 2024 में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं नशीली दवाओं से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूकता शिविरों तथा नालसा व रालसा योजनाओं, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विधिक जागरूकता कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत जिले के पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को ग्राम पंचायत, स्कूल, कॉलेज एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विधिक जागरूकता शिविर व जागरूकता रैलियों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही उन्होंने मीटिंग से जुडे़ पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई 2024 के सफल आयोजन हेतु मध्यस्थता के माध्यम से अपने प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण करवाने के संबंध में आमजन तक जानकारी पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।