शाहपुरा|सत्य सनातन के सबसे बड़े महोत्सव निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर श्रीपशुपतिनाथ गौशाला,शाहपुरा व श्री वीरतेजा गौशाला सेवा संस्थान, कनेछनकलाँ के गौवंश गायों,नन्दियों,बछड़ें-बछड़ियों को ‘हरित शाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान,शाहपुरा की सक्रिय सतत प्रेरणा से ‘सनातन मित्र मण्डल,शाहपुरा’ ने 200 किलोग्राम तरबूज खिलाए… आज के कार्यक्रम संयोजक बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि इस प्रकार का गौसेवा का सेवा संकल्प कार्य शुक्ल पक्ष की बारह एकादशियों पर निरन्तर जारी रहेगा…अगला गौसेवा संकल्प दिवस आषाढ़ शुक्ल एकादशी देवशयनी एकादशी तदनुसार 17 जुलाई 2024,बुधवार को रहेगा जिसमें इच्छुक सेवार्थी अपना सक्रिय श्रमदान सहयोग दे सकते है…आज के कार्यक्रम में कृष्णचन्द पाठक,अभिषेक कौशिक,चंचल कुमार शर्मा,जयप्रकाश शर्मा,सुधीर उपाध्याय ,प्रतापसिंह राणावत, दिनेश सिंह भाटी का सक्रिय सहयोग व श्रमदान रहा…