भांग की दुकान पर धड़ल्ले से बिक रहा अवैध गांजा वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल

Support us By Sharing

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौहनिया पुलिस चौकी के पास धड़ल्ले के साथ भांग की आड में सरकारी भांग की अनुबंधित दुकान से गांजा बेचा जा रहा है। बड़ी तेजी से युवा पीढ़ी और स्कूली वर्ग नशे का आदी हो रहा है। कुछ भांग के दुकानदार निजी आर्थिक लाभ के लिए नई पीढ़ी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। थानाक्षेत्र के बाजारों में खुले भांग के ठेके में भांग के अलावा खुलेआम गांजा बेचा और पिलाया जा रहा है। इन दुकानों पर बाकायदा दिन भर महफिल सजाकर चिलम व सिगरेट में गांजा डाल धड़ल्ले से धुंआ उड़ाकर नशे का आदी बनाया जा रहा है। बेरोजगार नवयुवक नशे की लत पूरा करने के लिए अपने घरों के अलावा बाजारों में छोटी मोटी चोरी करने से भी नहीं हिचक रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा दुकान पर कारवाही नही करने से हौसले बुलंद हैं। जिसके चलते समाज की युवा पीढ़ी गांजे की लती होने के कारण दिन प्रतिदिन अपराध की ओर बढ़ रही है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में भरी आक्रोश व्याप्त हैं। लोगों की माने तो कुछ लोग अपने निजी वाहन द्वारा गांजे को खरीद करके बताएं स्थान पर उपलब्ध कराते हैं। ऐसा भी नहीं कि इस बात की जानकारी गौहनिया चौकी इंचार्ज को नहीं है बावजूद उसके गांजा के अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही ना होना कहीं ना कहीं पुलिसिया सिस्टम पर सवाल जरूर खड़ा करता है। गौहनिया पुलिस चौकी के समीप भांग की दुकान पर पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते अवैध कारोबार कैसे हो रहा है या फिर पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!