भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मोतीलाल सिंघानिया के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के द्वारा देशभर में 550 जिलों में राष्ट्रपति के नाम नीट परीक्षा व परिणाम सत्र 2024 को रद्द करने एवं पुनः दोबारा परीक्षा करवाने हेतु ज्ञापन दिया गया, जिसमें आज भीलवाड़ा जिला कलक्टर द्वारा ज्ञापन देकर मांग की गई। मोतीलाल सिंघानिया राष्ट्रीय संयोजक, भारतीय विद्यार्थी छात्रावास संघ ने बताया कि एनईईटी यूजी-2024 की परीक्षा मई 2024 में एजेंसी एनटीए द्वारा पूरे भारत में करवाई गयी, जिसमें लगभग 24 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, लेकिन परीक्षा के पेपर लिंक किये गये, 10-10 लाख में पेपर बेचे गये। जिसमें बिहार व गुजरात में पेपर लिक के मामले में कई गिरफ्तार किये गये। इसमें गरीब, मजदूर, किसानों के एवं तमाम विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। परीक्षा एजेन्सी एनटीए के अधिकारी तक शामिल है, इसे हटाया जावें। सिंघानिया ने बताया कि नीट यूजी परीक्षा-2024 और उसके परिणामों को रद्द घोषित किया जावें और दोबारा से परीक्षा आयोजित की जायें, नीट 2024 की परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले और पेपर लीक करने वाले सभी अधिकारियों की सीबीआई जांच की जायें, बार-बार गडबडी होने की वजह से एनटीए इस प्राईवेट एजेन्सी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है, इस एजेन्सी का कॉन्ट्रेक्ट खत्म किया जावें, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया एवं समय रहते कार्यवाही नहीं करने पर देशभर में धरने देने हेतु रोड़ पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन मंे भारतीय बेरोजगार मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम ऐरवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जिलाध्यक्ष सीपी लुहार, माधव लाल खटीक, पूर्व महासचिव मालावर्मा महाविद्यालय लोकेश बसीटा उपस्थित थे।