योग भगाए रोग, तन चंगा-मन गंगा, रोज करो अभ्यास, नेगेविटी न फटके पास

Support us By Sharing

10 वां विश्व योग दिवस मनाया, युवा सहित बुर्जगों ने किया योग-व्यायाम

हलैना|भारत विकास परिषद अन्नपूर्णा और विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय सहित समाजसेवी संगठनों के द्वारा शुक्रवार को 10 वां विश्व योग दिवस मनाया गया। जिसमें युवा व बच्चों सहित बुर्जगों ने भाग लेकर योग व व्यायाम किए और प्रतिदिन योग-व्यायामक रने का संकल्प लिया। साथ ही स्वस्थ और स्वच्छ रहना का संकल्प लिया। भारत विकास परिषद अन्नपूर्णा आगरा के पदाधिकारी धर्मगोपाल मित्तल के नेतृत्व में लोगों ने योग दिवस मनाया। धर्म गोपाल मित्तल ने कहा कि योग करने से इंसान का शरीर स्वस्थ रहता है और निरोगी रहता है नित्य योग करें जो नित्य योग करता है वह इंसान कभी बीमार नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि योग भगाए रोग, तन चंगा-मन गंगा, रोज करो अभ्यास, नेगेटिवि न फटके पास। गांव भूतौली में राजकीय आयुर्वेद शौचालय ग्राम पंचायत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के द्वारा योग दिवस मनाया गया जिसमें पिन्टू मास्टर व योग शिक्षक रोहित मित्तल योग करने के लाभ बताएं और सभी लोगों से नित्य योग करने का आह्वान किया।


Support us By Sharing