सवाई माधोपुर 22 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 17 मई से संचालित कौशल विकास अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह स्काउट वन आवासन मण्डल सवाई माधोपुर पर किया गया है।
सी.ओ. स्काउट गाइड दिव्या ने बताया कि अभिरूचि शिविर के समापन समारोह के अतिथि नाथुलाल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर एव चन्द्रप्रकाश शर्मा सामाजिक कार्यकता जनऔषधि केन्द्र सवाई माधोपुर रहे।
महेश सेजवाल सचिव स्थानीय सघ सवाई माधापुर ने अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर शिविर संभागियों द्वारा तैयार की सामाग्री से प्रर्दशनी लगाई गई। प्रर्दशनी का उदघाटन मुख्यअतिथि द्वारा किया गया। दिव्या सी.ओ. गाइड दिव्या ने कौशल विकास शिविर की जानकारी दी। इसके पश्चात संभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
शिविर मे मेहन्दी मे प्रथम स्थान प्रिया जैन द्वितीय स्थान छवि मित्त्ल ने नृत्य कला में प्रथम रेहा द्वितीय स्थान राशि सैन सिलाई मे प्रथम स्थान गरिमा द्वितीय स्थान मुस्कान पेन्टिग में प्रथम स्थान निकिता धनावत द्वितीय स्थान राशि सैन ढोलक मे प्रथम लक्षिता कुमारी द्वितीय आर्शी पारीक हारमोनियम में प्रथम निर्भय अग्रवाल द्वितीय प्रिया प्रजापति ब्यूटिशियन मे प्रथम मोनिका शर्मा व द्वितीय स्थान रेहा सैन ने प्राप्त किया। इन सभी विजेताओ का अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यकम में महावीर प्रसाद जैन दिनेश चन्द सिधल विष्णु कुमार गोयल शम्भूलाल राव सुरेश राव अनिता जॉगिड सुनिता वर्मा, स्वाती बंसल चेतना मंगल आदि स्काउटर व गाइडर उपस्थित थे।