बांसवाड़ा| आज्ञासागर जी की ऐतिहासिक मंगल आगवानी जवाहर कोलोनी परतापुर में दिनाक 23/6/24 से आठ दिवसीय सिद्धचक्र महामण्डल विधान ओर विश्वशांति महायज्ञ के आयोजन हेतु आज्ञासागर जी का आज ऐतिहासिक मंगल प्रवेश हुआ , साधु सेवा संस्थान के प्रवक्ता राहुल शाह आजना ने बताया कि जैन मंदिर गढ़ी से आज प्रातः 7 बजे गुरुदेव का विहार हुआ इस विहार यात्रा में 36 इंद्र इंद्राणी,2 सवर्ण बग्गी,चार अश्व,2 उठ ओर एक ऐरावत रूपी हाथी के साथ बॉस की लकड़ी पर चलने वाले 2 कलाकार सहित विशेष वाद्ययंत्रों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रोकड़िया फार्म हाउस पर गुरु के पाद प्रक्षाल किये उसके बाद जयेश जैन, अनिल,प्रफुल,मोहित कोठारी आदि के घर के बाहर पाद प्रक्षाल किया गया शोभायात्रा जवाहरकोलोनी में अल्पकालीन इंद्रसभा में पहुचा जहाँ पर आयोजक मनीष परिवार द्वारा झंडारोहण किया गया और श्री जी का अभिषेक किया गया। शास्त्री शैलेन्द्र और पूज्य गुरुदेव आज्ञासागर जी ने मनात्रोच्चार द्वारा शुद्धिकरण कर विधान की क्रियाए प्रारम्भ की। इस अवसर पर साधु सेवा संस्थान के संजय भैया ने मनीष भाई के विधान हेतु भावो का उल्लेख किया और मनीष भाई ने सभी समाज जनों का आभार माना इस अवसर पर जैन समाज परतापुर,नागदा समाज परतापुर,आदिनाथ कॉलोनी,बोरी,गढ़ी, आजना,मोर,बाँसवाड़ा, कोहाला,मुम्बई आदि से समाजजन पधारे , सायंकालीन महाआरती का आयोजन किया गया और टीकमगढ से आई नाट्यमण्डली ने अपने कलाकारों के संग नाटक पेश किया।इस अवसर पर रोनक,प्रफुल आशीष,बाहुबल,यश, प्रतीक कोठारी,शुभम, हरकेश राहुल बाँसवाड़ा आदि उपस्थित रहे