बौंली, बामनवास।क्षेत्र की मित्रपुरा पुलिस ने रविवार को अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 ट्रैक्टर ट्राली को मय बजरी के पड़कर मित्रपुरा थाने में खड़ा किया है एवं उनके खिलाफ एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मित्रपुरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर तंत्र से सूचना पर मित्रपुरा पुलिस द्वारा चार टीमे गठित कर घाटा नैनवाड़ी गांव के पास चारों तरफ से घैरा बंदी करके अवैध बजरी खनन एवं परिवहन से जुड़े 13 ट्रैक्टर ट्राली को मय बजरी से भरे पड़कर एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान अवैध बजरी खनन व परिवहन से जुड़े ट्रैक्टर ट्राली चालक अपने विकलों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।