आर्यिका विज्ञानमति माताजी ससंघ का बडोदिया में भव्य मंगल प्रवेश

Support us By Sharing

बडोदिया जैन समाज ने किया चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट

बडोदिया|आचार्य श्री विद्यासगरजी महाराज व आचार्य श्री विवेक सागरजी महाराज की परम शिष्या आर्यिका विज्ञानमति माताजी ससंघ का नौगामा से बडोदिया में मंगलवार प्रात: प्रवेश हुआ। समाज के धर्मेन्द्र खोडणिया व मुकेश खोडणिया ने बताया कि आर्यिका संघ को गाजे बाजे के साथ श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लाया गया जहां पर आर्यिका संघ के सानिध्य में सतीषचंद्र जैन पुत्र कचरचंद जैन परिवार द्वारा श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा का सोभाग्य प्राप्त हुआ । इस दौरान श्राविका सुशीला पाटनी व बाहर से आए हुए अतिथियों का जैन समाज द्वारा स्वागत किया गया । संचालन आशिष भैया तलाटी ने किया । आर्यिका को जीनवाणी भेंट करने का पुण्‍यार्जन कचरचंद वालचंद परिवार को प्राप्‍त हुआ। चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट -समाज के सभी महिला पुरूष व बडे बुजुर्गो ने आर्यिका विज्ञानमति माताजी व उपसंघ को वर्ष 2024 का चातुर्मास बडोदिया नगर में करने के लिए निवेदन करते हुए श्रीफल भेंट किया । इस दौरान आर्यिका विज्ञानमति माताजी ने कहा कि बडोदिया बडो को गांव है तथा जिले में अपनी एक अलग पहचान है बडोदिया में धर्म प्रभावना के नाम पर । यह बहुत ही अच्छी बात है। भगवान को मानते है पर भगवान की नही मानते -आर्यिका विज्ञानमति माताजी ने कहा कि आज धर्म करने के बाद भी कोई किसी न किसी कारण से से दुखी है पर वह इस बात से बेखबर है कि वह दुखी क्यु है । इसका मुल कारण यही है कि हम सब भगवान को मानते है पर भगवान की वाणी, भगवान के कहे वचनो को कभी नही माना । यह विचार आर्यिका ने श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर बडोदिया में धर्मसभा को व्यक्त करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि अगर इस संसार के दुखो से पार लगना है तो भगवान ने जो कहा है हमे छोटे से छोटे जीवो पर दया करना है,पाप और पुण्य को समझते हुए हर कार्य करना है तो एक दिन भवसागर पार हो जाएगें । इस अवसर पर समाज के जीतमल तलाटी, केसरीमल खोडणिया, चांदमल जैन,मिठालाल खोडणिया,सोहनलाल दोसी, मगनलाल खोडणिया,रमेश चंद्र तलाटी,लक्ष्मीलाल खोडणिया, महिपाल खोडणिया, अम्रतलाल खोडणिया, जयन्तिलाल खोडणिया,कमलेश दोसी, मिठालाल तलाटी, सुभाषचंद्र जैन, सुरेशचंद्र जैन, राजेंद्र जैन,धनपाल खोडणिया,अशोक जैन, संजय जैन,संजीव तलाटी,अनिल जैन, शैलेन्द्र जैन, मनीष दोसी, महेश दोसी, मितेश जैन,अनुप जैन, राजकुमार खोडणिया, के अलावा बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। आज बुधवार को विधान का आयोजन – समाज के कांतिलाल खोडणिया व मोहित तलाटी ने बताया कि बुधवार प्रात: आर्यिका संघ के सानिध्य में भगवान का जलाभिषेक व श्रीआदिनाथ महामंडल विधान का आयोजन भक्ति भाव पूर्वक किया जाएगा ।ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing