बागीदौरा | ग्राम पंचायत इटाउवा के गावं चिरोला छोटा में ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित मैं प्रगति कार्यक्रम के तहत वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर फूलसिंह ने बताया कि मैं प्रगति प्रोग्राम जिले के 8 ब्लॉकों में 450 गावों में हम काम कर रहे है। बागीदौरा में 50 गावों में काम कर रहे है और मैं प्रगति प्रोग्राम व वित्तीय साक्षरता, लक्ष्य, आमदनी, खर्च, लोन, बचत, निवेश, बीमा पेंशन और सरकारी योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व अटल पेंशन के बारे में विस्तार से बताया। ब्लॉक कॉर्डिनेटर सोनिया कुमारी, क्रिसिल सखी चमेली देवी, हीरालाल पडियार, रणछोड़ व नारायण लाल रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।