भीलवाड़ा। आगामी मानसून को मध्य नजर रखते हुए शहर में संभावित अतिवृष्टि से बचाव हेतु सभापति राकेश पाठक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद सचिव आईएएस भरत जयप्रकाश मीणा ने संभावित बाढ़ के दौरान नगर परिषद की तैयारी का जायजा लिया। सभापति पाठक ने बताया कि बैठक के दौरान परिषद द्वारा मानसून सत्र से पूर्व शहर के नालो की पूर्ण सफाई करवाई जाने, टूटे हुए क्रॉसिंग की रिपेयर तत्काल किए जाने तथा सड़क के खड्डा की रिपेयर हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शहर के अंडर ब्रिज में बारिश के दौरान भरने वाले पानी की तत्काल निकासी हेतु रेलवे फाटक, काशीपुरी एवं पुलिस लाइन अंडरपास पर मड पंप तैनात किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया, शहर के निचले इलाकों में जहां बारिश के दौरान पानी भरने की अधिक संभावना रहती है वहां के निवासियों को पूर्व चेतावनी हेतु माइक द्वारा प्रचार प्रसार किया जाने हेतु भी निर्देशित किया गया इसी के साथ अतिवृष्टि राहत हेतु 1000 कट्टे क्रेशर सेंड के भर कर तैयार रखे जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसी के साथ गोताखोर की सूची भी तैयार रखें जाने एवं बाढ़ पीड़ितों को परिषद के सामुदायिक भवनों में ठहराने हेतु व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।