जयपुर 26 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को मंडल मुख्यालय बनीपार्क में संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रहे जबकि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड संगठन के राज्य आयुक्त अखिल शुक्ला, राज्य सचिव पीसी जैन और स्थानीय पार्षद रवि प्रकाश सैनी बतौर विशिष्ट अतिथि थे।
मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की मेहनत एवं दूरदर्शी सोच को सराहा। इसके बाद समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने अपने स्काउट जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि स्काउट के रूप में किए गए कार्य जीवन भर स्मरण में रहते हैं। मुख्यालय की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों ने मन मोह लिया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से बनाए गए उत्पाद तो पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सराहनीय प्रयास है