कांग्रेस ने जन समस्या निराकरण को लेकर 7 सूत्रीय ज्ञापन सोंपा।

Support us By Sharing

 बौंली, बामनवास।उपखंड मुख्यालय बौंली पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष गिरिराज मीणा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलीम मिर्जा, तनसुख वर्मा एवं संतोष स्वामी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जन समस्या निराकरण को लेकर 7 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम कार्यालय बौंली पर सोंपा। मांग पत्र में अंकित किया गया है कि भीषण गर्मी में भी विद्युत विभाग द्वारा लोड सेटिंग के नाम पर घंटो तक बिजली सप्लाई रोकी जाती है उसे ठीक किया जाए। जलदाय विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई मात्र 10 से 15 मिनट की जाती है इसे कम से कम 30 मिनट किया जावे। नगर पालिका चौराहे पर यात्रियों के लिए विश्रामगृह उचित पेयजल व्यवस्था व शौचालय की सुविधा की जावे इससे आमजन को परेशानी ना हो। बौंली उपखंड के कई ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर हेडपंप खराब पड़े हैं उन्हें तुरंत ठीक कराया जावे। पूर्व में बौंली से जयपुर व जयपुर वाया बौंली से सवाई माधोपुर के लिए करीब 15 बसें रोडवेज की संचालित थी अब वह मात्र चार से पांच रह गई है इन सभी रोडवेज बसों को पुन: संचालित कराया जावे। अन्नपूर्णा रसोई करीब 5 माह से बंद पड़ी है इसका संचालन शुरू किया जाए जिससे गरीबों को इसका लाभ मिल सके।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!