छोटी सरवन में शिक्षा विभाग के कार्मिकों की प्रशासनिक बैठक सम्पन्न
बांसवाड़ा| छोटी सरवन ब्लॉक के शिक्षा विभागीय कार्मिकों की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी सरवन में आयोजित हुई। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सीबीईओ गायत्री स्वर्णकार ने कहा कि समस्त विभागीय कार्य समय पर करें क्योंकि काम की अधिकता नहीं अपितु काम की अनियमितता व्यक्ति को मारती है। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीबीईओ ने पुस्तक वितरण प्रवेशोत्सव आयरन गोलियां एवं सभी सूचनाएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन समरूप हो ये निर्देश दिए। साथ ही जर्जर भवन में विद्यार्थियों को नहीं बिठाने के निर्देश प्रदान किये।इस अवसर पर एसीबीईओ राजेश द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि शाला दर्पण पर विद्यार्थियों को प्रमोट करना सुनिश्चित करें साथ ही विद्यालय रिकॉर्ड पूर्ण रूप से संधारित करें एवं सभी संस्था प्रधान अपने अधीनस्थ कार्मिकों से उनकी रुचि के अनुसार विभागीय कार्य संपादित करवाए जिससे कार्य समय पर भी होगा और उसकी गुणवत्ता भी बढ़ेगी।बैठक को आर पी मनमोहन चौरसिया एवं रामचंद्र राठौड़ ने भी सम्बोधित किया और यूडाइस ड्रॉपबॉक्स,समर कैम्प, एसएमसी बैठक प्रक्रिया समुदाय जागृति दिवस एफएलएन से संबंधित जानकारी प्रदान की। आभार एरिक डिंडोर ने व्यक्त किया।