विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में ब्राम्हण समाज के छात्र को रेंगिंग के बहाने प्रताड़ित किए जाने के विरुद्ध आज ज्ञापन दिया गया

Support us By Sharing

बांसवाड़ा| आज संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और बांसवाड़ा कलेक्टर को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही का अनुरोध किया। साथ ही निवेदन किया कि किसी भी शिक्षण संस्था में दुबारा ऐसी घटना किसी छात्र के साथ न हो ऐसी व्यवस्था करावे तथा मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है की संबंधित छात्र का मेडिकल खर्च राजस्थान सरकार वहन करे। संभागीय आयुक्त ने तत्काल ही संज्ञान लेते हुवे डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक से घटना के संबंध में कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी, जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी,प्रदेश सरक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी,जिला सरक्षक मंडल संयोजक डा.दिनेश भट्ट,जिला महामंत्री शशिकुमार शर्मा, के.के.शुक्ला,परिचय सम्मेलन संयोजक मनोहर जोशी,कैलाश जोशी अखंड अन्नक्षेत्र संयोजक जुगल किशोर जोशी ललित जोशी रातितलाई, अशोक पुरोहित,भूदेव भट्ट त्रिभुवन जोशी महेश गृहस्थी तरुण आडिचवाल एडवोकेट सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित थे। ये जानकारी विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला महामंत्री शशिकुमार शर्मा ने दी


Support us By Sharing