प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर तहसील बारा विद्युत उपकेंद्र लालापुर तरहार क्षेत्र के उठगी तरहार गांव में लगातार हो रही वारिस से लखन यादव के घर के सामने लगे एलटी लाइन के खंभे से बंधे स्टे तार में करेंट उतर जाने से एक सुअर की मौत हो गई आस पास के लोगों ने बिजली विभाग को सूचित किया बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्टे तार में उतर रहे करेंट की वजह अर्थिंग से बताई गई, जिसे दुरुस्त तो किया गया लेकिन कुछ देर बाद एक गाय उसी जगह जैसे पहुंची वो भी करेंट की चपेट में आ जाने से उसकी भी मौत हो गई। लोगों के समझ में ये नहीं आ रहा है कि गांव गांव में बिजली व्यवस्था दुरुस्त किए जाने हेतु ग्यारह हजार की मेन लाइन से लेकर एलटी लाइन को दुरुस्त करने का कार्य पूर्ण होने के वावजूद भी दुघर्टनाएं कैसे और क्यूं हो रही है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार प्रजापति ने बताया कि ये बिजली विभाग की उदासीनता के कारण इस तरह हो रहा है दरवाजे के सामने लगा ये बिजली का खंभा किसी के लिए भी काल बन सकता है।