राजस्थान योगा एंड नेचुरोपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सौपा सांसद दामोदर अग्रवाल को ज्ञापन
भीलवाडा। भीलवाड़ा क्षेत्र के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा उपाधिधारकों ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की समस्या से अवगत कराते हुए भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के नाम नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। उपाधिधारक राजस्थान योगा एंड नेचुरोपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में 6 राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इन महाविद्यालय के छात्रों को शिक्षण प्रशिक्षण करने के लिए इसी विद्या के उपाधि धारक को नियुक्ति दी जाए ब्लॉक आयुष चिकित्सालय में आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथी तीनों के पद हैं, चुकी आयुष में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा भी शामिल है इसलिए प्रत्येक ब्लॉक पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। आयुष की चैथी विधा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की भर्ती भी नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत कराई जाए। नवसृजित जिलों में भी प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र की स्थापना व योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (एमडी) डिग्री प्रारंभ की जाए। सांसद दामोदर अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि जल्द मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मांगों को समझ कर पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्राकृतिक चिकित्सा डॉक्टर दीपक शर्मा, डॉक्टर बिलाल अहमद उपस्थित रहे।