डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में जिला अस्पताल में लगाए 11 छायादार एवं औषधीय महत्व के पेड़

Support us By Sharing

सूरौठ।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हिंडौन सिटी के तत्वाधान में सोमवार को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में शहर के जिला अस्पताल में 11 छायादार एवं औषधीय महत्व के पेड़ लगाए गये। एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि डॉ बिधान चंद्र राय की स्मृति में 1 जुलाई को पूरे देश भर में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर सोमवार को हिंडौन शहर के जिला अस्पताल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों के सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के संदर्भ में विचार किया गया। इस अवसर पर औषधीय महत्व के अर्जुन, बड़, शीशम, करंज, अशोक आदि के पेड़ लगाए गए। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नमो नारायण मीणा, उपाध्यक्ष डॉ एसपी सोलंकी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर जल सिंह खटाना, पीएमओ डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता, बीसीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार सहित शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेश गर्ग, डाक्टर आर एल कोली, डॉक्टर जेपी मीणा, डॉक्टर रामावतार बंसल, डॉ सुनील गुप्ता, डॉक्टर मनीष अग्रवाल, डॉक्टर पंकज, डॉक्टर देवेंद्र, डॉक्टर जयवीर बेनीवाल, डा रामराज मीणा, डॉक्टर अवधेश सोलंकी, डॉ बृजेश चौधरी सहित काफी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे |


Support us By Sharing