डमी अभ्यर्थियों को पकड़वाने हेतु शक्ति प्रदर्शन किया

Support us By Sharing

राजस्थान बेरोजगार महासंघ के निर्देशानुसार कुशलगढ़ उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान के अंदर हो रहे लगातार पेपर लिक

कुशलगढ|आज दिनांक 1 जुलाई 2024 को राजस्थान बेरोजगार महासंघ के निर्देशानुसार कुशलगढ़ उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान के अंदर हो रहे लगातार पेपर लिक,डमी अभ्यर्थियों को पकड़वाने हेतु मुख्यमंत्री के द्वारा गठित एसओजी टीम के समर्थन में पारदर्शिता लाने और नेताओं के परिचितों के खिलाफ उपखंड मुख्यालय पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया गया।बेरोजगारों का शक्ति मार्च मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय से उपखंड मुख्यालय कुशलगढ़ तक शक्ति प्रदर्शन किया गया ज्ञापन देते हुए छात्रों ने बताया की राजस्थान में करीब 20 वर्षों से लगातार भर्ती परीक्षा में पेपर माफिया डमी अभ्यर्थियों के दलाल अब तक करीब 30 से ज्यादा भर्तियां में डमी अभ्यर्थियों को बिठाकर करीब 1000 से 1500 तक टीएसपी क्षेत्र में अपने परिचितों रिश्तेदारों को नौकरी में लगा चुके हैं। नौकरी करने वाले सभी डमी अभ्यर्थी फर्जी डिग्री और पेपर लिक करके सरकारी नौकरी लगे हैं और ये बड़े बड़े नेताओं के रिश्तेदार हैं। जिसकी वजह से एसओजी टीम पर प्रतिदिन दबाव बनाया जा रहा है । अगर सीबीआई जांच होती है तो निष्पक्ष और पारदर्शिता सामने आएगी । राजस्थान में बड़े बड़े नेताओं के डमी अभ्यर्थियों के माध्यम से दलालों ने करोड़ों रुपए के आलीशान बंगले , जमीन सहित अन्य संपत्ति बना रखी है। मंच का संचालन करते हुए केसर सिंह डामोर ने बताया कि 1995 से चली आ रही इस मास्टर माइंड पेपर लीक गैंग का नेटवर्क पूरे राजस्थान के अंदर फैला हुआ है अगर समय पर माफियाओं को पकड़ा नहीं गया तो आने वाले समय में एजेंसियों को पूर्ण रूप से हाईजेक कर लेंगे और गरीब बेरोजगार दर-दर की खाते फिरेंगे। इन पेपर लिक माफियाओं की गेग ने टीएसपी क्षेत्र को वर्तमान एक छावनी बना रखा है जिसको लेकर बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही चिंता का विषय है एक बेरोजगार परीक्षा में बैठता है और पेपर लिक माफियाओं के शोषण का शिकार हों जाता हैं उसके हजारों सपने और सालों की गई मेहनत पर पानी फिर जाता है। अगर समय पर इनके ठिकाने ध्वस्त नहीं किए गए तो बेरोजगारों सुसाइट के लिए मजबूत हो जायेगा। एडवोकेट महेश कटारा ने बताया की अनुचित तरीके से नौकरी लगने वालों तथा दलाल और उनका सहयोग करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होने कहा सरकार नए गैर जमानती कानून के तहत पेपर लिक अभ्यर्थीयों और दलाल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाए । एबीवीपी के जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि जो डमी अभ्यर्थी पेपर लिक मे शामिल हैं उन्हें जल्द से जल्द सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए। डॉक्टर जोहान सिंह देवदा ने बताया की सभी विभागों के अभ्यर्थियों के स्थान पर बैठे डमी परीक्षार्थीयों एवं मूल परीक्षार्थी उक्त दोनों दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर पिछले 10 वर्षों से अवैध तरीके से नौकरी कर रहे कर्मचारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए । उन्होने कहा बेरोजगार युवाओं के साथ न्याय किया जाए और राजस्थान में भर्ती प्रक्रिया को सुधार कर डमी अभ्यर्थी को रोकने के लिए न्यायालय में उचित कदम उठाने की बात कहीं ।विधानसभा प्रभारी पप्पू लाल कटारा ने बताया कि डमी अभ्यर्थीयों तथा पेपर लिक के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार परीक्षा को हाइब्रिड मोड में पेपर करवाएं उन्होने बताया कि सवाल को परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन मोड में कर। ओएमआर शीट पर लेना चाहिए इससे गड़बड़ी की आकांक्षा कम होगी । साथ ही पेपर लिक को रोकने के लिए फिंगरप्रिंट तथा रेटिना के माध्यम से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएं। अनिल वसुनिया ने बताया कि सभी संतों की सही तरीके से पूछताछ की जाए एवं कई संतों का राजनीतिक दबाव की वजह से खुलासा नहीं हो पा रहा है ऐसे झंडा और दलालों का खुलासा किया जाए। राजस्थान के अंदर माफियाओं के नेटवर्क का सफाया किया जाए ज्ञापन देने वालों में एमबीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमण लाल मईडा, सरपंच पति पंकज कटारा, आदिवासी आरक्षण मंच के ब्लॉक संयोजक दिलीप वसुनिया, सामाजिक कार्यकर्ता विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल रावत, पूर्व छात्र संघ प्रत्याशी चिमनलाल मच्छार, पंकज बारिया, रमेश डामोर, महेश कटारा, श्रावण कटारा, उदय सिंह रावत, कमलेश खड़िया, उर्मिला डामोर, आरती बारिया, सीमा, रजिला, गीता, जशोदा, अस्मिता, कविता , सोनिया, सुगना, रीना, प्रमिला, खुशी, पार्वती, टीना अंजली, मीरा,आदि बेरोजगार अभ्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आभार दलसिंह डामोर ने किया।


Support us By Sharing