बांसवाड़ा| बागीदौरा क्षेत्र में भारत आदिवासी पार्टी बीएपी अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। लोकसभा और बागीदौरा विधानसभा उप-चुनाव के बाद अब पंचायत समिति, बागीदौरा के वार्ड नं. 01 ग्राम पंचायत पाटन में हुए उप-चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी बाप के प्रत्याशी अनिता पत्नी बलराम मसार ने 152 वोट से जीत दर्ज की। जिला पार्टी प्रवक्ता राहुल भूरिया ने बताया कि अनिता ने कुल 786 मत प्राप्त किए वही बीजेपी ने 634 औए कांग्रेस ने 577 मत प्राप्त किए वही नोटा में 48 मत गिरे। गौरतलब है कि इस उप-चुनाव की पहली रात कांग्रेस औए बीजेपी एक हो गए थे पर बीएपी ने टक्कर देते हुए कांग्रेस औए बीजेपी को करारी मात दी। गौरतलब है कि उप पाटन में पूर्व मंत्री महेन्द्र मालवीया ने भी चुनाव प्रचार-प्रसार किया लेकिन परिणाम बीएपी के पक्ष में ही रहा। प्रत्याशी के जीत की खुशी में पंचायत समिति के बाहर पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जय जोहार, एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान, जय भील प्रदेश के नारों के साथ आतिशबाजी कर जश्न मनाया और रैली के रूप में वाल्मीकि मूर्ति के समीप आदिवासी संस्कृति समर्थित संगीत पर नृत्य किया गया। इस अवसर बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल, उप-चुनाव प्रभारी व बागीदौरा ब्लॉक अध्यक्ष हुरजी निनामा, एडवोकेट विजयपाल हुवोर, दिनेश मसार, प्रदेश सदस्य मणिलाल निनामा, संभागीय अध्यक्ष कलसिंह मकवाणा,सरपंच राकेश रावत, जिला महासचिव कुंदन पारगी, माइनॉरिटी प्रदेश सदस्य सलीम भाई बड़ोदिया, माइनॉरिटी ब्लॉक अध्यक्ष अकबर लाला पठान,मोतीलाल निनामा,शैलेन्द्र पटेल,ब्रजेश मईड़ा, दिनेश निनामा, दिलीप सिंघाड़ा, गोविंद खांट,संतोष कलासुआ,सहित कई पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी जिले के पार्टी प्रवक्ता राहुल भूरिया ने दी।