शाहपुरा पेसवानी, पनोतिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं इको क्लब प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान एवम् पर्यावरण संरक्षण में आमजन की सहभागिता बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को अभियान की आवश्यकता एवम् महत्व पर व्याख्यान शाला का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य विपिन कुमावत ने विद्यार्थियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सहयोग हेतु शपथ दिलाई l शारीरिक शिक्षक चौधरी ने राज्यास चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ चुन्नीराम कुमावत के निर्देशन में गांव में एएनएम लीला शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मणिप्रभा, आशा सहयोगिनी सुशीला शर्मा व माया कुमावत के द्वारा 30 जून को बूथ पर तथा एक व दो जुलाई को घर-घर जाकर जीरो से पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की (पोलियो दवा) पिलाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाते हुए विद्यार्थियों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया l इसी के साथ इको क्लब प्रभारी द्वारा स्काउट गाइड विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाए जाने वाले पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन की थीम के अनुसार आज 2 जुलाई को ई-कचरा प्रबंधन पर विद्यालय के विज्ञान विषय शिक्षक महेश कुमार कोली के द्वारा आज के इस समय में विभिन्न माध्यमों से फैलाएं एवं एकत्रित किए जा रहे ई कचरा / कबाड़ से पर्यावरण को बचाने के प्रबंधन के बारे में विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत कराया गया l
भूगोल व्याख्याता प्रकाश चंद्र सेपट ने भी पौधारोपण के पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव बताए गए l इस कार्यक्रम में व्याख्याता जगदीश चंद्र तेली, मेघा चौधरी, वीरपाल कौर, भोलू राम गुर्जर, अजय कुमार छीपा, गीता धाकड़, गोपाल लाल, रवि प्रकाश शर्मा, कर्मा चौधरी, रामदेव रेगर, देवदीप कंवर, प्रिंस सिंह चौहान, कुलदीप व्यास आदि मौजूद थे l