पौधरोपण अभियान का आगाज

Support us By Sharing

लालसोट 3 जुलाई। दुर्गा रामेश्वर मानव एवं पशुपक्षी सेवा संस्थान अजबपुरा के आओ हम वृक्ष लगाये अभियान के तहत लालसोट शहर व ग्रामीण क्षेत्र मे संस्थान द्वारा पौधरोपण व वितरण कर्यक्रम के तहत संस्थान के निशुल्क 1100सौ पौधों के वितरण व रोपण के लक्ष्य के तहत 95 पौधों का विभिन्न जगहों पर रोपण व वितरण कर पौधरोपण अभियान का आगाज किया गया।
संस्थान प्रवक्ता महेश दाधीच अजबपुरा ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन दाता है। प्रकृति ने हमें अब तक लिया ही लिया है अब हमारी देने की बारी है। इसलिए हमारी आने वाली संतती के सुरक्षित स्वस्थ जीवन के लिए एक पौधा अवश्य लगाये सस संस्थान के पौधा रोपण महा अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजबपुरा (बड़कापाडा) मे संस्थान प्रवक्ता महेश दाधीच अजबपुरा, विद्यालय प्राचार्य व एसडीएमसी अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण शर्मा द्वारा पौधरोपण किया गया। डॉ. एस एन शर्मा ने कहाँ कि वृक्ष हमारे प्राण दाता व शुद्ध पर्यावरण कि रीढ़ की हड्डी है। वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं वृक्ष हमारे मित्र है, जो दूषित कार्बन व हानिकारक तत्वों को अवसोशित कर हमें शुद्ध प्राण वायु प्रदान कर हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करते है। इसलिए हमारी महती जिम्मेदारी बनती है की हम सब अपने जीवन मे एक पौधा अवश्य लगाये।
पौधरोपण मे महेश दाधीच अजबपुरा, विद्यालय एसडीएमसी अध्यक्ष व प्राचार्य डॉ. एस. एन शर्मा, कैलाश बैरवा, छोटेलाल कोली, बनवारी लाल कुमावत पवित्रा शर्मा, रामावतार मीणा, आशाराम मीणा, मुकेश बैरवा, डी पी गुप्ता, नाथूलाल शर्मा, रामनारायण शर्मा ओमप्रकाश मीणा, अजीत सिंह, मीठालाल मीणा सहित स्थानीय विद्यालय के सभी स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार व छात्रों ने पौधों के सार संभाल की जिम्मेदारी ली।


Support us By Sharing