इंदरगढ़ में चल रहे धर्मशाला निर्माण पर बैठक, श्रावण मास में लहरिया महोत्सव विशाल देवी जागरण, वृक्षारोपण होगा

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी|मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति की निर्माण कमेटी एवं बस यात्रा कमेटी की संयुक्त बैठक बुधवार रात्रि 8:00 बजे गौरव मैरिज होम के सामने समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग की अध्यक्षता में ‌समिति के कार्यालय पर आयोजित की गई समिति महामंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया की इंदरगढ़ माता जिला बूंदी में गंगापुर वालों की धर्मशाला का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है धर्मशाला निर्माण पर नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल पूर्व चेयरमैन सुरेश चंद सिंघल डॉ सीताराम गुप्ता नरदेव नरसी गुप्ता मदन मोहन गोठरा दुर्लभ गोयल राम अवतार महोली कैलाश बाबा ‌दिनेश करणपुर सत्यनारायण पटवारी गोविंद तलवाड़ा अशोक रघुनंदन करौली प्रदुमन गुप्ता मदन मोहन मास्टर निर्माण कमेटी के आदि सदस्यों ने धर्मशाला निर्माण पर चर्चा करते हुए अपने-अपने सुझाव रखते हुए कहा की धर्मशाला निर्माण में पारदर्शिता के साथ सामग्री की उच्च गुणवत्ता रखी जावे माता जी के भवन पर धर्मशाला का निर्माण भव्य हो समिति के कोषाध्यक्ष मनीष सिंगल द्वारा अब तक के आय-व्यय का व्यौरा पेश किया माता जी के भवन पर प्रति माह जा रही मासिक बस यात्रा का हिसाब सुनील गर्ग द्वारा पेश किया गया सदस्यों द्वारा बस यात्रा में अधिक से अधिक यात्री जोड़ने का सुझाव दिया जुलाई माह में 17 वी़ बस यात्रा 18 जुलाई को ले जाने का निर्णय किया गया समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग ने कहा कि श्रावण माह के 10 अगस्त को 18 वीं बस यात्रा सावन महोत्सव के तहत 111 मीटर लंबा लहरिया महोत्सव एवं विशाल भगवती जागरण सहित वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रखा जावेगा जिसमें कार्यकारिणी,व भक्तगणों सहित धर्मशाला निर्माण से जुड़े सभी दानदाताओं भामाशाह व ट्रस्टियों को लेकर चलने का सुझाव रखा जिस पर सभी सदस्यों में सहमति जताई इस मौके पर आकाश गर्ग राहुल अग्रवाल प्रशांत सिंहल मनसुख गर्ग गौरव मंगल बबली फोटोग्राफर शिबू पंजाबी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे


Support us By Sharing