श्रीकृष्ण जन्म की कथा का किया वर्णन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 4 जुलाई। जिला मुख्यालय पर आदिनाथ नगर के राधा माधव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का वाचन करते हुए आचार्य पंडित बजरंग लाल तेहरिया ने पांचवें दिवस की कथा में कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया।
आचार्य ने बताया कि जब भी पृथ्वी पर पाप कर्म बढ़ जाते हैं तथा पुण्य कर्मों की हानि हो जाती है तो भगवान विष्णु इस पृथ्वी पर अवतार लेते हैं इसलिए भगवान कृष्ण ने वासुदेव एवं देवकी के यहां जन्म लिया इस अवसर पर बड़ी धूमधाम से नंदोत्सव मनाया गया नंदोत्सव की बधाइयां बांटी गई नंदोत्सव के पश्चात भगवान कृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया माखन चोरी लीला पूतना वध कालिया नाग चीर हरण लीला कथा के अंत में गोवर्धन पूजा की गई।
इस अवसर पर सभी भक्तों के द्वारा अनेक प्रकार के व्यंजन बनाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई अंत में राधा माधव मंदिर के पंडित दिनेश चंद्र तेहरिया ने आरती करवरकर प्रसाद का वितरण किया इस अवसर पर राधा माधव मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।


Support us By Sharing