विद्यार्थियों को दिखाया शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण
भीलवाडा। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में शैक्षिक सत्र 2024-25 की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण हेतु शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। जिसके पश्चात् स्थानीय यूसीईईओ परिक्षेत्र के विद्यालयों एवं स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तको का वितरण कपड़े के बैग में रखकर किया गया। प्रधानाचार्य डाॅ. खटीक ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को कम करने के उद्देश्य से नवाचार करते हुए कपड़े के 4000 बैग बनवाये गये है, इन बैग पर विद्यालय में संचालित सभी गतिविधियों का उल्लेख किया गया हैं, विद्यालय द्वारा यह बैग सभी विद्यार्थियों को सम्बन्धित कक्षा की निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें रखकर वितरित किये जा रहे हैं। यह बैग विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा अन्य कार्यों के लिये भी उपयोग में लिया जा सकेंगा, जो सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित होने से बहुत उपयोगी रहेंगा। ज्ञात होगा कि प्रधानाचार्य डा. श्यामलाल खटीक के राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में कार्यग्रहण के पश्चात् से ही प्रतिवर्ष नये-नये नवाचार देखने को मिलते हैं।