संसद में हिंदुओं पर राहुल गांधी की टिप्पणी, सदन के बाद सड़क पर नहीं थम रहा विरोध
प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल यमुनानगर प्रयागराज के द्वारा शंकरगढ़ प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा हिंदू को हिंसक कहे जाने पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजकीय महिला अस्पताल सदर बाजार शंकरगढ़ से जुलूस मार्च निकालकर राम भवन चौराहे पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया। पुतला दहन करते हुए जिला मिलन केंद्र प्रमुख आदर्श दुबे ने कहा कि हिंदुओं को अपमान करने का कांग्रेस की परंपरा हो गई है। सोमवार 01 जुलाई 2024 को संसद भवन के अंदर राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बताकर हिंदू समाज का अपमान किया है जिसे किसी भी कीमत पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा राहुल गांधी देश के बहु संख्यक हिंदू समाज से माफी मांगे। तत्पश्चात जुलूस के साथ शंकरगढ़ थाना परिसर पहुंचकर थाना प्रभारी ओम प्रकाश को राहुल गांधी के ऊपर एफआईआर दर्ज करने का आवेदन पत्र सौंपा गया।पुतला फूकंने वालों व आवेदन पत्र देने वालों में मुख्य रूप से विभाग सुरक्षा प्रमुख सुशील सिंह, मनोज सिंह जिला सह मंत्री, धर्मेंद्र दुबे जिला समरसता प्रमुख, आदर्श दुबे जिला मिलन केंद्र प्रमुख, राजू गुप्ता नगर अध्यक्ष शंकरगढ़, अखिलेश सिंह, नेहा सिंह, शालिनी, राम सिंह जिला प्रसार प्रमुख, पिंटू सिंह, शिवम शर्मा, अरुणसिंह, विनय, प्रमोद सोनकर, राजुल मिश्रा, आशीष सिंह आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।