कुशलगढ |आज दिनांक 9 जुलाई 2024 को न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड कुशलगढ़ में मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव ने सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलंन कर की। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने कक्षा पांचवी बोर्ड व कक्षा आठवीं बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का ट्रॉफी देकर व दुपट्टा ओड़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने कहा कि हमें सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना होता है और पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन व संस्कार भी बेहद जरूरी है एवं हमें पढ़ाई मन लगाकर एकाग्रता के साथ करनी चाहिए व लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हम लगन से पढ़ाई करते हैं तो निश्चित रूप से हमें सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने भी अपने विचार व्यक्त किया। परीक्षा प्रभारी राजेंद्र प्रजापत ने बताया कि सत्र 2023-24 में आयोजित कक्षा पांचवी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान विद्यालय की छात्रा नायरा मकरानी, आकांक्षा भूरिया,पायल पणदा,भूमिका प्रजापत, प्रीति अहारी ने प्राप्त किया। कक्षा आठवीं बोर्ड में प्रथम स्थान पीयूष प्रजापत ने प्राप्त किया एवं इन सभी मेधावी छात्रों का सम्मान संस्था प्रधान द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्र उपस्थित थे। नरेशचंद्र डामोर विकास यादव, मनीष घोती,शीतल यादव महेश कुमार खड़िया संगीता सोनी,दिव्या सेन, तनीषा प्रजापत मोनिका प्रजापत, सीमा प्रजापत,कविता सोनी,सुशीला डामोर,कमरूनीशा मकरानी, पलक सोनी आदि विद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन नरसिंह देवदा ने किया।