भाजपा नेता सत्यनारायण गुगड़ ने जनसमस्या को लेकर दिया धरना, पीएम को लिखेंगे पांच हजार पोस्टकार्ड

Support us By Sharing

सिक्योर भगाओ, यूआईटी व नगर परिषद सहित नौ सूत्रीय मांगों का लगाया बैनर

भीलवाडा।  भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण गुगड़ ने जनसमस्या को लेकर जिला कलक्ट्रेट के बाहर धरना शुरू किया। वे सुबह 10 से शाम 5 बजे तक धरना देंगे। उन्होंने धरना स्थल पर नौ सूत्रीय मांगों का बैनर लगाया है। इसे लेकर पांच हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिक्योर भगाओ व नगर विकास न्यास तथा नगर परिषद में आमजन के रोके पट्टे दिलाने, निजी कॉलोनियों में रोड लाइट, नाली व सड़क की व्यवस्था, यूआईटी व परिषद की साढ़े तीन साल से सीसी सड़क, नाली व पेवर रोड निर्माण की जांच की मांग की। सीवरेज के गड्ढे ठीक करने, कीरखेड़ा को प्रदूषण मुक्त करने, रामधाम के सामने सगसजी के यहां से कचरा स्टैंड हटाने, मंदिर व स्कूल के पास व बस्ती में शराब की अवैध दुकानें हटाने की मांग शामिल हैं। गुगड़ का कहना है कि उन्हें स्थानीय जांच पर भरोसा नहीं है, इसलिए यूआईटी में हुए मुआवजे में गड़बडियों की जांच सीबीआई या ईडी से करवाई जाए। इसमें शामिल दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!