जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

Support us By Sharing

प्रयागराज।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बैंक शाखा प्रबंधकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संगम सभागार में गुरूवार को आयोजित किया गया।जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिला मिशन प्रबंधक, बैंक शाखा प्रबंधक, ब्लाक मिशन प्रबंधक, पटल सहायक, बैंक सखी एवं बी0सी0 सखी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उपायुक्त (स्वतः रोजगार) राजीव कुमार सिंह द्वारा जनपद प्रयागराज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों की महिला सदस्यों के आजीविका संवर्धन हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदान किये गये वित्तीय सहयोग की सराहना करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में भी सहयोग की अपेक्षा की गयी। साथ ही उपायुक्त (स्वतः रोजगार) द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में विभाग का एन0पी0ए0 एक प्रतिशत से भी कम है जिसे शून्य करने हेतु बैंको से सहयोग चाहा गया है। इस कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2024-25 का रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा जारी मास्टर सर्कुलर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैंक से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी तथा उसके आधार पर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं बैंक शाखा प्रबंधक को आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद के नेशनल रिसोर्स पर्सन शुभांकर झा एवं एम0पी0 सिंह द्वारा कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया। कार्यशाला में डी0डी0एम0 (नाबार्ड)अनिल, अग्रणी जिला मिशन प्रबधंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) समीर पात्र, क्षेत्रीय प्रबंधक (बड़ौदा यू0पी0 बैंक) संतोष पाण्डेय, जिला मिशन प्रबंधक (एन0आर0एल0एम0) विजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing