15 जुलाई के बाद सील होगी आरा मशीन
रेन्जर ने समझाया की बन्द कर दो आरा मशीन
नदबई|क्षेत्रिय वन अधिकारी कार्यालय नदबई मुख्यालय हलैना के रेन्जर राहुल फौजदार के द्वारा कार्यालय क्षेत्र में संचालित अवैध आरा मशीन बन्द करने के नोटिस थमाए जाने के बाद आरा मशीन संचालकों को बुलाया और 15 जुलाई के बाद आरा मशीन नही चलाने के निर्देश देकर जितने पेड काटे,उससे दस गुना अधिक पेड लगाने को पाबन्द किया। नोटिस एवं 15 जुलाई को आता देख वैर,भुसावर व नदबई उपखण्ड क्षेत्र के आरा मशीन मालिकों उसके बाद भी हरे पेडो की कटाई नही रोकी और ना ही आरा मशीन बन्द की। जिससे वन माफिया और अवैध आरा मशीन मालिको के हौंसले बुलन्द है।
रेन्जर राहुल फौजदार ने बताया कि ,क्षेत्रिय वन अधिकारी कार्यालय नदबई मुख्यालय हलैना क्षेत्र में अवैध आरा मशीन बन्द तथा हरे पेडों की कटाई रोकथाम को अभियान जारी है। अभियान के तहत 15 जुलाई तक आरा मशीन बन्द कर उखाडने के निर्देश देकर 45 आरा मशीन मालिकों को चिन्हित कर नोटिस थमाए जा चुके हैं नोटिस के साथ-साथ नोटिस प्राप्तकर्ता आरा मशीन मालिकों को कार्यालय बुलाया गया। जिन्हे 15 जुलाई तक आरा मशीन बन्द कर उसे उखाड देंगे को पाबन्द किया और उन्हे समझाया गया,कि जितने पेड काटे है,उससे दस गुना अधिक पेड लगाआ और ग्रामीणों से लगवाओ। कुछ आरा मशीन मालिको ने नोटिस की पालना करने तथा पौधा लगवाने की बोला है। कुछ आरा मशीन मालिक एवं वन माफियों ने पौधशाला से पौधे क्रय कर लिए। उन्होने बताया कि 15 जुलाई के बाद क्षेत्र में जहां भी आरा मशीन चालू मिली,तो उसके खिलाफ विभागीय व पुलिस कार्यवाही होगी। साथ ही जिला कलक्टर,वैर,भुसावर व नदबई के उपखण्ड अधिकारी,तहसीलदार,जयपुर विद्युत वितरण निगम और वन विभाग के आलाधिकारी को पत्र भेजा जाऐगा। जिससे उनके खिलाफ कार्यवाही हो और बिजली का कनेक्शन कट सके। उन्होने बताया कि ऐसा करने के बाद अभियान में तेजी लाई जाऐगी और 15 जुलाई के बाद सभी अवैध आरा मशीने सील कर दी जाऐगी। उन्होने बताया कि ,क्षेत्रिय वन अधिकारी कार्यालय नदबई मुख्यालय के नदबई कस्बा व हलैना क्षेत्र के कस्वा हलैना,बेबर,पाली,भूतौली,सैन्दली,भुसावर,हतीजर,सरसैना,पथैना,खांगरी,छौंकरवाडा कला,बेरी,बाछरैन,तिलचिवी आदि गांवो में अवैध आरा मशीन चालू है।